#सिकंदरराजा #विराटकोहली #indiavszimbabvet20worldcup #indianteam #republicofgames
दोस्तों जिम्बाब्वे के खिलाफ विराट कोहली की बल्लेबाजी इतनी खास नहीं थी लेकिन सिकंदर राजा को देखकर विराट कोहली ने जो किया वो देखने लायक था। जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर राजा 4 अलग-अलग तरह से गेंदबाजी कर रहे थे और ऐसे में विराट कोहली उनकी गेंदबाजी को समझने की कोशिश कर रहे थे. सिकंदर राजा की गेंदबाजी का अंदाज देखकर हमें सुनील नारायण की याद आ गई। सिकंदर राजा गेंद को अपने पीछे छिपा रहे थे और कोहली को गेंद फेंक रहे थे, ऐसे में कोहली सिकंदर को समझ नहीं पा रहे थे। कोहली जब भी मोन स्ट्राइक पर होते थे तो उन्हें सिकंदर राजा का गेंदबाजी अंदाज देखने को मिलता था। ऐसे में कोहली ने सिकंदर राजा की गेंदबाजी की भी तारीफ की. दोस्तों क्या आप सिकंदर राजा को आईपीएल में देखना चाहेंगे? कमेंट करके बताओ